सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ़ एक दिवसीय उपवास का आयोजन |

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त 2024 को दिए गए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर संविधान विरोधी फैसले के खिलाफ़ एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया। यह उपवास सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपना समर्थन दिया।
इस उपवास में जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रताप सिंह उर्फ जे पी सागर, भीम आर्मी बदायूं; किशन बाबू भारती, जिला प्रभारी ASP बदायूं; निर्देश सागर, जिला मीडिया प्रभारी, भीम आर्मी बदायूं; अवनेश सागर, जिला महासचिव ASP बदायूं; विजय कुमार, तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी बिल्सी बदायूं; बब्लू सागर, विधानसभा कोषाध्यक्ष ASP सहसवान बदायूं; मुन्ना लाल सागर, विधानसभा अध्यक्ष ASP शेखूपुर विधानसभा बदायूं; धीरपाल जाटव, विधानसभा अध्यक्ष ASP सदर बदायूं; चरण सिंह जाटव, जिला सह संयोजक भीम आर्मी बदायूं; और गंगासिंह सागर, कार्यकर्ता भीम आर्मी बदायूं सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस अवसर पर जसवीर सागर, जिला कार्यालय प्रभारी भीम आर्मी; और अन्य कार्यकर्ता जैसे वीरेश, राजवीर, चंदन, करनसिंह, प्रेमसागर, नेमपाल, मुकेश, कपिल कुमार, वीरेंद्र कुमार गौतम, सुनील, पिंटू, धर्मेंद्र, इतावरी लाल आदि उपस्थित रहे।