सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ़ एक दिवसीय उपवास का आयोजन |

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ़ एक दिवसीय उपवास का आयोजन |

Share with
Views : 741

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त 2024 को दिए गए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर संविधान विरोधी फैसले के खिलाफ़ एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया। यह उपवास सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपना समर्थन दिया।

इस उपवास में जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रताप सिंह उर्फ जे पी सागर, भीम आर्मी बदायूं; किशन बाबू भारती, जिला प्रभारी ASP बदायूं; निर्देश सागर, जिला मीडिया प्रभारी, भीम आर्मी बदायूं; अवनेश सागर, जिला महासचिव ASP बदायूं; विजय कुमार, तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी बिल्सी बदायूं; बब्लू सागर, विधानसभा कोषाध्यक्ष ASP सहसवान बदायूं; मुन्ना लाल सागर, विधानसभा अध्यक्ष ASP शेखूपुर विधानसभा बदायूं; धीरपाल जाटव, विधानसभा अध्यक्ष ASP सदर बदायूं; चरण सिंह जाटव, जिला सह संयोजक भीम आर्मी बदायूं; और गंगासिंह सागर, कार्यकर्ता भीम आर्मी बदायूं सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस अवसर पर जसवीर सागर, जिला कार्यालय प्रभारी भीम आर्मी; और अन्य कार्यकर्ता जैसे वीरेश, राजवीर, चंदन, करनसिंह, प्रेमसागर, नेमपाल, मुकेश, कपिल कुमार, वीरेंद्र कुमार गौतम, सुनील, पिंटू, धर्मेंद्र, इतावरी लाल आदि उपस्थित रहे।

सभी ने एक स्वर में संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की मांग की।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले