दो दिन से लापता युवक का नहीं लगा सुराग, परिजन परेशान
वजीरगंज।नगर पंचायत कार्यलय वजीरगंज में आउटसोर्सिंग पद पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर दो दिन लापता हुए युवक का सुराग नहीं लगा है। युवक के पता नहीं लगने से परिजन परेशान हैं। पिता ने उसके लापता होने की तहरीर पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम वेहटा जवी निवासी प्रमोद पुत्र ढाकन लाल (23) 28 मई दिन बुद्धवार की सुबह 10 बजे अपने घर से बडे भाई के साथ ड्यूटी करने नगर पंचायत वजीरगंज कार्यलय में आया था । लगभग 12 बजे के करीव यह कहकर गया था मार्केट से मोबाइल का चार्जर लेने जा रहा हूँ इसके बाद वह नगर पंचायत कार्यलय नहीं पहुंचा।और न ही घर पर पहुँचा । बड़ा भाई अजयवीर सीएचसी अस्पताल सैदपुर पर कम्यूटर ऑरेटर पद पर तैनात है जव वह वापस कार्यलय में अपने भाई प्रमोद को लेने पहुँचा तव वहां के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि दोपहर में गया था और वापस नहीं आया है बड़े भाई अजयवीर के फोन पर मैसेज आया कि मुझे कोई काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रहा है
जिसे मैं ₹60000 हजार दे चुका हूं अव और मुझसे ₹200000 की मांग की जा रही है इसकी वजह से मैं बहुत ही परेशान हूं ।जिसके बाद परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। अपने आस पास के लोगों से जानकारी की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं हो सकी। रिश्तेदारी में भी परिजन ने उसकी पूछताछ की, वहां से भी कोई पता नहीं लगा। जब प्रमोद का कहीं कोई पता नहीं लगा तो पिता ढाकन लाल ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को देते हुए गुमशुदगी की तहरीर भी दी है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।