बिल्सी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

बिल्सी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Share with
Views : 327

बदायूँ, 15 जून: तहसील बिल्सी में जिलाधिकारी (डीएम) मनोज कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने अधिकारियों से आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सभी को नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई गई और तहसील परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 114 शिकायती और प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 09 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने कहा कि भूमि और राजस्व संबंधी मामलों के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिन शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार नहीं हो सकता, शिकायतकर्ता को लिखित में सूचित करें ताकि वह पुनः शिकायत ना करें। जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिलाधिकारी बिल्सी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले