जनपद बदायूं के ग्राम जखेली में भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी का सदस्यता अभियान

जनपद बदायूं के विधानसभा शेखूपुर के ग्राम जखेली में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में माननीय एडवोकेट विकास बाबू जी, मंडल अध्यक्ष भीम आर्मी बरेली; तौफिक प्रधान जी, वरिष्ठ नेता आजाद समाज पार्टी (का.) बरेली; और प्रताप सिंह उर्फ जे.पी. सागर जी, जिला अध्यक्ष भीम आर्मी बदायूं द्वारा 25 लोगों को आजाद समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
मंडल अध्यक्ष माननीय एडवोकेट विकास बाबू जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर बी आर अंबेडकर, ललेई सिंह यादव, पेरियार और छत्रपति शाहूजी महाराज की विचारधारा एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन की विचारधाराओं से सभी को अवगत कराया।
इस मौके पर अवनेश कुमार जाटव, जिला महासचिव ASP बदायूं; अरशद गाजी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ASP बदायूं; समीर मैसी, जिला मीडिया प्रभारी भीम आर्मी बरेली; देवदत्त आर्य, जिला संयोजक केडर अभियान समिति भीम आर्मी बदायूं; रनवीर सागर, जिला संगठन सचिव तहसील सदर भीम आर्मी बदायूं; राहुल गौतम, जिला प्रचारक भीम आर्मी बदायूं; मुन्नालाल सागर, विधानसभा 116 अध्यक्ष शेखूपुर; निर्देश सागर, जिला मीडिया प्रभारी भीम आर्मी बदायूं और अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।