सहसवान नगर के संस्कृत महाविद्यालय पाठशाला में सुपर एस पी एल सीजन 2 का धमाकेदार समापन |

सहसवान नगर: संस्कृत महाविद्यालय पाठशाला के मैदान में 2024 सुपर एस पी एल सीजन 2 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शाहिद खान (हीरो एजेंसी) ने टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा, "ऐसे टूर्नामेंट होते रहना चाहिए।" उन्होंने कमेटी का भी शुक्रिया अदा किया।
मैच का आरंभ रजत ज्वेलर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय के साथ किया। 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 86 रन बनाए। परी की टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, पहले ओवर में 21 रन बनाकर एक विकेट खोया। ऐसा लग रहा था कि उजैर की टीम आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम 12 ओवर में सिर्फ 51 रनों पर सिमट गई।
इस तरह रजत ज्वेलर्स की टीम ने 36 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। मुख्य अतिथि शाहिद खान ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹40000 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।