ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी के युवांश सक्सेना ने दिखाया अपना हुनर।

ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी के युवांश सक्सेना ने दिखाया अपना हुनर।

Share with
Views : 441
ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, उझानी के कक्षा 5 बाल विज्ञानी युवांश सक्सेना ने अपना हुनर दिखाकर अपनी प्रतिभा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थी का चयन सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ में 1 जून से 10 जून तक आयोजित होने वाले विज्ञान घर सीजन-4 में हुआ। यहाँ भारत के विभिन्न राज्यों के 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। युवांश इन होनहार वैज्ञानिकों में सबसे कम उम्र के है। उझानी में अयोध्यागंज में रहने वाले श्रीमती सोनम सक्सेना और श्री अनूप कुमार सक्सेना के पुत्र है।
आपने मेरठ में साइंटिफिक एग्जीविशन में एयरोप्लेन, इलैक्ट्रॉनिक वाईसिकिल, व रॉकेट के मॉडल का सृजन करे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। आपकी विज्ञान में रूचि का ही परिणाम है कि आपने अनेक पुरसकार व ट्रॉफी जीती है। पिता जी की पहल इस क्षेत्र में आगे तक पहुँचाने की है।
युवांश की इस सफलता पर विद्यालय में हर्ष का वातावरण है। विद्यालय के चैयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0के0 सिंह व समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने युवांश की सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले