दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर नकली पासपोर्ट के साथ 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार

दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर नकली पासपोर्ट के साथ 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार

Share with
Views : 321

दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने नकली पासपोर्ट के साथ 24 वर्षीय युवक को पकड़ा है। आरोपी, जो 67 वर्षीय बुजुर्ग का वेश धारण करके कनाडा जाने की कोशिश कर रहा था, प्रोफाइलिंग और बिवेहियर डिटेक्शन के आधार पर पकड़ा गया।

सीआईएसएफ के जवानों ने टर्मिनल-3 के चेक-इन एरिया में इस यात्री को संदिग्ध पाकर पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ में यात्री ने अपनी पहचान रशविंदर सिंह सहोता के रूप में बताई, जिसकी उम्र 67 वर्ष बताई गई थी। यात्री एयर कनाडा की उड़ान से रात 10:50 पर दिल्ली से कनाडा जाने की कोशिश कर रहा था।

जांच के दौरान, सीआईएसएफ को शक हुआ कि यात्री की उम्र पासपोर्ट में दी गई उम्र से काफी कम लग रही है। उसकी आवाज और त्वचा जवान व्यक्ति जैसी थी। गहन जांच में पता चला कि यात्री ने अपने बाल और दाढ़ी को सफेद रंग से रंगा हुआ था और बुजुर्ग दिखने के लिए चश्मा भी पहना हुआ था।

इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले