बदायूँ में क्या कुछ हुआ जाने सत्यमेव भारत के साथ

चकबंदी कार्यों में काश्तकारों को न हो कोई दिक्कत : डीएम
बदायूँ : 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर
जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष
में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्देश दिए हैं कि चकबंदी
कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित किए जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि चकबंदी प्रक्रिया में तेजी लाई
जाए। ऐसा चकबंदी कार्य किया जाए, जिससे किसी काश्तकार को दिक्कत ना हो।
स्थानीय लोग संतुष्ट किया जाए। चकबन्दी वादों का निस्तारण समय से किया जाए।
उन्होंने कहा कि इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि चकबंदी में
कार्य काफी पिछड़े हैं मेहनत से लगकर कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश
दिए कि चकबंदी कार्यां में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट ली जाए। डीएम ने कहा
कि चकबंदी कार्यों के कुछ गांव का स्वयं निरीक्षण करेगें। इस अवसर पर चकबंदी विभाग
के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
<!--[endif]-->
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
15
दिसंबर
को मनाया जाएगा एकीकृत नि:क्षय दिवस
बदायूंः 14 दिसंबर। भारत देश को वर्ष 2025
तक
टीबी मुक्त बनाने के माननीय प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से
प्रत्येक माह की 15
तारीख
को नि:क्षय दिवस मनाया जाता है इस बार भी टीबी के साथ-साथ फाइलेरिया,
कुष्ठ
और कालाजार के संभावित मरीजों को भी खोजा जाएगा लक्षण वाले मरीजों को आशा
कार्यकर्ता के माध्यम से उप केंद्र तक पहुंचाया जाएगा ताकि इनका उपचार शुरू हो सके
ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनेश कुमार ने बताया कि इस माह का एकीकृत नि:क्षय दिवस 15
दिसंबर
को मनाया जाएगा इस दिवस का उद्देश्य टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान गुणवत्ता पूर्ण इलाज और
योजनाओं का लाभ दिलाना है अब इस कार्यक्रम में फाइलेरिया,
कुष्ठ
और कालाजार को भी जोड़ा गया है उन्होंने बताया कि एकीकृत ने नि:क्षय दिवस से पहले
आशा कार्यकर्ता ग्रह भ्रमण कर टीबी के
बारे में और नि:क्षय दिवस के आयोजन के बारे में समुदाय को जागरूक करेंगी सी एच ओ
मरीजों की एचआईवी,
डायबिटीज
और अन्य जांच कराएंगे इसके अलावा बलगम का नमूना लिया जाएगा और उसे निक्षय पोर्टल
पर निक्षय आईडी बनाते हुए नज़दीकी टीबी जांच केंद्र पर भेजा जाएगा ज़िला मलेरिया
अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत ने बताया की 15 दिसंबर को होने वाले एकीकृत नि:क्षय दिवस में
फाइलेरिया,
कुष्ठ
और कालाजार के मरीजों को भी चिन्हित करेंगे फाइलेरिया और कुष्ठ के लक्षणों वाले
मरीजों को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पर लाया जाएगा ताकि इनका
सुचारु उपचार शुरू हो सके ।
टीबी रोग के लक्षण........
2
सप्ताह
या अधिक समय से खांसी होना |
2
सप्ताह
या अधिक समय से
<बुखार
आना |
वजन में कमी आना भूख ना लगना |
बलगम में खून आना |
कुष्ठ रोग के लक्षण...
शरीर पर सुननी दाग |
हथेलिया, पैर, आंख में कमज़ोरी,
विकृति
|
घाव जिसमें दर्द ना हो |
चेहरे शरीर या कान पर गांठे छाले घाव |
फाइलेरिया के लक्षण...
पुरुषों के अंडकोष और महिलाओं के स्तन के आकार में परिवर्तन
|
सर्दी देकर तेज बुखार आना
हाथ पैर में सूजन और तेज दर्द होना
(ज़िला क्षय रोग अधिकारी
बदायूंँ)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
<!--[endif]-->
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
स्वेटर, जूते, मोजे सहित पूरी ड्रेस में विद्यालय आएं बच्चे
: डीएम
बदायूंः 14 दिसंबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकासखंड
सालारपुर के अंतर्गत संविलियन विद्यालय पडौलिया एवं हुसैनपुर का निरीक्षण किया।
संविलियन विद्यालय पड़ौलिया में 222 के सापेक्ष 160, हुसैनपुर में 437
के
सापेक्ष 197
बच्चे
उपस्थित मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को निर्देश दिए कि
बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में सभी बच्चे स्वेटर,
जूते,
मोजे
सहित ड्रेस पहनकर ही आए। बच्चों को प्लास्टिक प्रयोग न करने के संबंध
में बताया जाए और उनकी उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर लिखवाया जाए। बच्चों को
पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाया जाए। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन
गुणवत्ता को देखा। बच्चों को मैन्यु के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया जाए। उन्होंने
पड़ौलिया विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उसमें भी बच्चों
की उपस्थिति कम मिली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि बच्चों की
उपस्थिति बढ़ाई जाए। विद्यालयों के कक्षाओं में जाले लगे होने पर डीएम ने निर्देश
दिए कि साफ-सफाई कराकर स्वच्छ बनाया जाए। डीएम ने हुसैनपुर में पंचायत घर का भी
निरीक्षण किया। पंचायत घर में लोगों को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में जानकारी
ली। यहां दीवारों पर सीलन और पपड़ी देख कर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि
किसी विद्यालय में न हो दीवारों पर सीलन और पपड़ी, तुरन्त सही कराएं।
डीएम ने बच्चों से गिनती, पहाड़े,
पाठ,
सर्वनाम,
सौरमंडल,
पर्यायवाची
शब्द आदि सुना एवं पूछा। उन्होंने बच्चों द्वारा ताली बजाकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने
अध्यापकों से कहा कि बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं। उन्होंने बच्चों को बोर्ड पर सवाल
हाल कराए। पढ़ाई में कमज़ोर सभी बच्चों के समान पढ़ाई में लाया जाए। उन्होंने निर्देश
दिए कि विद्यालय कक्षों एवं परिसरों को साफ सुथर रखा जाए। डीएम ने बीईओ को निर्देश
दिए कि ऐसे विद्यालयों के बच्चों को अच्छे विद्यालयों का भ्रमण कराया जाए। विज्ञान
प्रयोगशाला में केमिकल के प्रयोग में बच्चों को सावधानी बढ़ती जाए।
<!--[endif]-->
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रोजगार मेले में चयन किए गए 209 अभ्यर्थी
बदायूँ : 14 दिसम्बर। एक ऑनलाइन/ऑफलाइन रोजगार मेला का
गुरुवार को आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायॅू एंव कौशल विकास मिशन एंव आई0टी0आई0
के
तत्वाधान में संयुक्त रूप से आसिम सिददकी मैमोरियल डिग्री कॉलेज शेखूपुर रोड बदायू
में आयोजित किया गया।
इस रोजगार मेले में कई कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया है
जैसे ब्राइट फयूचर,
विजन
फाउन्डेशन गुड़गॉव,
जेनेवा
क्रॉपसाइंन्स प्रा0लि0
अलीगढ़,
के0वी0
इन्टरनैशनल
नोएडा,शिव शक्ति,एल0आई0सी0
के
एच0आर0
द्वारा
209
अभ्यथियों
का चयन किया गया। आसिम सिददकी मैमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबन्धक जुएब अली सययद,
प्राचार्य
डॉ0
नजीबुल
हुसैन खॉन,
अभिषेक
कुमार,
नावेद
अहमद तययब खॉन जैबा जमीर एंव सलमान अहमद सिददकी तथा कॉलेज के समस्त स्टाफ का विशेष
सहयोग रहा । रोजगार मेले में कुल 333 अभ्यिथयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सड़कों पर आवारा घूमता न मिले कोई गौंवंश
ठंड में रखा जाए विशेष ख़्याल
बदायूं 14 दिसंबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता
में नगर निकायों में टाइड एवं अनटाइड ग्रांट से होने वाले विकास कार्यों के
प्रस्तावों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को
निर्देश दिए कि जो भी इंटरलॉकिंग सीसी रोड, नाला निर्माण एवं आदि विकास कार्य
गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिशासी अधिकारी या
सुनिश्चित करें कि नगर निकायों के प्रवेश द्वारा स्थल पर कूड़ा ना पड़े। नगर निकायों को साफ
सुथरा एवं स्वच्छ रखें। नगर निकायों में निराश्रित गोवंश घूमते ना नजर आए। सभी गौवंशों
को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किए जाएं। गौशाला में गोवंशों की अच्छे ढंग से
देखरेख व ठंड के बचाव होने चाहिए। गोवंशों को अभियान चलाकर पकड़ा जाए। समस्त
अधिशासी अधिकारी स्वयं रुचि लेकर कार्य करें। डीएम ने सुपुर्दगी में दिए गए
गोवंशों के सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन
विजय कुमार सिंह,
नगर
निकायों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
https://youtu.be/BBZLeSr6suM?list=UULFENG1UWM4_eTNU_VI9tsmSQ