बदायूँ की खास खबरें आपके लिए

31
दिसम्बर
कृषक करा सकते हैं बीमा : डीएम
बदायूँ : 13 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता
में कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा
योजना की समीक्षा बैठक एवं लैंड रिकॉर्ड इंटीग्रेशन के सम्बंध में बैठक आयोजित की
गई।
डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में रबी सीजन में अधिक से अधिक
किसानों को बीमा पंजीकरण करायें जिससे किसी भी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा की
स्थिति में कृषकों को समय से क्षतिपूर्ति मिल सके साथ ही अधिक से अधिक कृषक इन
योजना से जुड़ कर लाभांबित हो सके। जिला
बदायूं में रबी सीजन में चार फसल अधिसूचित हैं, जिनमें गेहूं 1241/हे0,
सरसों
1481/हे0,
मसूर
1178/हे0,
आलू
प्रीमियम 6050
प्रति
हेक्टेयर है।
उन्होंने कृषकों से अपील की है कि वह इन चार फसलों का बीमा
करा सकते है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31
दिसम्बर
2023
है।
बीमा कराने के लिए दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी,
इन
दस्ताबेज को बैंक या सीएससी (जन सुबिधा केन्द्र) पर जाकर करा सकते हैं। इस अवसर पर
उप कृषि निदेशक मनोज कुमार,
जिला
कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह, एलडीएम रिकेश रंजन,
बीमा
कंपनी से कलेक्टर मैनेजर रितेश सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर धीरेंद्र दीक्षित,
तहसील
कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
बदायूँ : 13 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता
में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में बोर्ड परीक्षा 2024
के
केन्द्र निर्धारण के सम्बंध में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वहीं परीक्षा केंद्र बनाए
जाएं जहां बोर्ड परीक्षा के सभी मानक पूर्ण हो। परीक्षा केंद्र बनने के लिए जो भी
प्रत्यावेदन आए हुए हैं उनका भौतिक सत्यापन उप जिलाधिकारी द्वारा कर लिया जाए। जो
प्रत्यावेदन प्राप्त हुए हैं उनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कर दिया जाए।
अच्छे संसाधनों वाले व अच्छी छवि वाले ही विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाएं।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0
प्रवेश
कुमार ने अवगत कराया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में इस बार 36403
एवं
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 27763 कुल 64166
परीक्षार्थी
परीक्षा देंगे। जनपद में वर्ष 2024 की परीक्षा हेतु बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र
प्रस्तावित किए गए हैं जिनमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षार्थी परीक्षा
में सम्मिलित होंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने गत वर्ष के परीक्षा केंद्रों के बारे
में शिकायत,
समस्या
के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा नवीन प्रस्तावित परीक्षा
केंद्रों का संबंधित उप जिला अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक मौके पर जाकर
निरीक्षण करें। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, फर्नीचर,
बाउंड्री
वॉल आदि परीक्षा केंद्र मानक को पूरा करता हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2024
की
परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हम सबका दायित्व है कि
परीक्षा स्वच्छ छवि वाले परीक्षा केन्द्र बनें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुख
लाल प्रसाद वर्मा,
उप
जिलाधिकारी दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा,
जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शीतकालीन में क्या करें और क्या न करें
बदायूँ : 13 दिसम्बर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने
जानकारी देते हुए बताया कि शीतलहरी से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें। उन्होंने
बताया कि स्थानीय रेडियो से मौसम की जानकारी लेते रहें। फावडे,
कुदालें,
जलावन
की लकड़ियां और पर्याप्त गर्म कपड़ों के साथ आपात कालीन किट तैयार रखें।
घर के अन्दर सुरक्षित रहें। शीतलहरी के लक्षणों को पहचानें
जैसे हाथों व पैरों की उंगलियों, कानों तथा नाक आदि पर सफेद या दाग उभर आना।
शीतलहर की स्थिति में शीघ्र अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर
जायें। कोयले की अंगीठी/मिट्टी के तेल का चूल्हा / हीटर का प्रयोग करते समय सावधान
रहें व कमरे को हवादार रखें, ताकि जहरीलें धुएं से नुकसान न हों। विषम
परिस्थितियों अथवा अत्यधिक सर्दियों के लिए ईधन बचाकर रखें। शरीर को सूखा रखें। गीले
कपड़े तुरन्त बदल लें,
ये
आपके शरीर को नुकसान पहुँचा सकतें है। अपने परिवार को यथा सम्भव घर के अन्दर
सुरक्षित रखें। घर में अलाव के साधन न हों तो अत्यधिक ठंड के दिनों में सामुदायिक
केन्द्रों/स्थलों पर जायें,
जहाँ
प्रशासन द्वारा अलाव का प्रबन्ध किया गया हो। कई स्तरों वाले गर्म कपड़े आपको
शीतलहरी और हाइपोथर्मिया से बचा सकते हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
20
दिसम्बर
को होगा कबडडी ओपन पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन
बदायूँ : 13 दिसम्बर। क्रीड़ाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला
खेल कार्यालय,
बदायूँ
के द्वारा 19
दिसम्बर
2023
को
100
मी0
दौड,
200 मी०दौड,
400 मी०दौड,
एवं
लम्बी कूद,
ओपन
पुरुष / महिला प्रतियोगिता तथा दिनांक 20 दिसम्बर 2023 को कबडडी ओपन पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का
आयोजन प्रातः 10
बजे
से स्टेडियम परिसर में आयोजित की जायेगी। अधिक जानकारी हेतु स्टेडियम कार्यालय से
कार्य दिवस मे सम्पर्क कर सकते है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
14
दिसम्बर
को होगा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
बदायूँ : 13 दिसम्बर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत
कराया कि दिनांक 14
दिसम्बर
2023
को
समय प्रातः 10ः00
बजे
से एक दिवसीय ऑनलाईन एंव ऑफलाईन रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय
बदायूॅं,
कौशल
विकास मिशन एंव आई0टी0आई0
बदायूॅ
के संयुक्त तत्वाधान में आसिम सिददकी मैमोरियल डिग्री कॉलिज शेखुपुर रोड बदायूॅं
में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में कई कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं
जैसे-शिव शक्ति बॉयो टैक्नोलॉजी लि0 बरेली,
के0एस0
मारूति
एन्टरप्राइजेज एंव भारतीय जीवन बीमा निगम, जेनेवा क्रॉप साइंस प्रा0लि0,
अशोक
लीलैण्ड ऑटो सविर्स,बदायूॅं के0एस0
मारूति
एण्टरप्राइजेज,
आदि
लगभग 15
कम्पनियॉं
प्रतिभाग कर रही हैं,
इन
कम्पनियों में लगभग 600
पद
रिक्त हैं। इस रोजगार मेले में आई0टी0आई0 तथा जी0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी एंव कक्षा 8
से
लेकर परास्नातक शिक्षा प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर
मौजूद हैं। यह योजना उ0प्र0
सरकार
की युवाओ ंके लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है।
अतः अभ्यर्थियों से अपील है कि अपने सभी प्रमाण पत्रों सहित अधिक अधिक संख्या में
रोजगार मेला स्थल आसिम सिददकी मैमोरियल डिग्री कॉलिज शेखुपुर रोड बदायूॅं में
प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ सकते हैं।